Ad1

cc prgram fess


web stats

Nero Tutorial हिंदी में पढ़े और नीरो सोफ्टवेयर के एक्सपर्ट Danveer Meena

Nero Tutorial हिंदी में पढ़े और नीरो सोफ्टवेयर के एक्सपर्ट Danveer Meena

Posted in
1 comment
By danveer

Nero Tutorial हिंदी में पढ़े और नीरो सोफ्टवेयर के एक्सपर्ट 
Danveer Meena




आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जिन लोगो ने मेरी मेल आईडी पर कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी केसे बनाते है इसके बारे में पूछा था। मेरे पास ऐसी बहुत सी मेल पड़ी है। जिसमे मुझसे ये ही पूछा गया है, की कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी केसे बनाते है। ऑनलाइन कम आने की वजह से में किसी की मेल का जवाब नहीं दे पाया। लेकिन आज मैं उनकी मेल का जवाब अपनी इस पोस्ट में दे रहा हु ताकि ये जानकारी उन लोगो तक भी पहुच जाए जिन्हें कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी बनानी नहीं आती।

कंप्यूटर से सीडी या डीवीडी बनाना बहुत ही आसान काम है। सीडी या डीवीडी बनाने के बहुत से सोफ्टवेयर ऑनलाइन मोजूद है। लेकिन जिस सोफ्टवेयर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। उसका नाम है नीरो जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो या फिर यहाँ क्लीक करके इसकी टोरांट फाइल डाउनलोड कर सकते हो।

इस सोफ्टवेयर के डाउनलोड होने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे। इंस्टाल होने के बाद इसे डबल क्लीक करके ओपन करे।
ओपन होने के बाद आपके सामने ऐसी विंडो खुलेगी जेसे आप चित्र में देख रहे हो। ये चित्र नीरो के पुराने वर्जन का है। नए वर्जन में अलग से चित्र खुलेगा लेकिन ओप्संस सब में एक से ही है। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहो हो आपको Make Data cd, Make Data DVD, Make Audio cd, Make Video cd Copy CD Copy DVD जेसे ओप्संस दिख रहे है। इन सब ओप्संस का काम अलग अलग रूप में होता है। आपको बस उन्ही ओप्संस के बारे में बता रहा जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल Data CD, DVD, Copy CD & DVD और Image to Disc का इस्तेमाल होता है तो शुरुआत करते है Make Data CD & DVD से। Data cd & Dvd का इस्तेमाल हम तब करते है, जब हमे अपने कंप्यूटर से किसी को कोई फाइल या डाटा देना होता है। Data cd & Dvd  केवल कंप्यूटर में ही खुलती है। वेसे आजकल बहुत से ऐसे डीवीडी प्लेयर भी आ गये है, जो की डाटा सीडी और डीवीडी के अन्दर का डाटा टीवी पर ही दिखा देते है। अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर का डाटा दुसरे को देने के लिए ही डाटा सीडी और डीवीडी का इस्तेमाल करते है।

अब आपको बताता हु कि आप अपने कंप्यूटर से डाटा सीडी और डीवीडी केसे बना सकते है। डाटा सीडी और डीवीडी बनाने के लिए आपको डीवीडी रोम (ड्राइव) में एक न्यू खाली सीडी और डीवीडी डालनी होगी। सीडी या डीवीडी डालने के बाद आपको Make Data Cd & DVD पर क्लीक करना है।




 इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको add का बटन दिखाई देगा। जेसा की आप ऊपर चित्र में देख रहे हो। add बटन पर क्लीक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर से डाटा एड कर दो, जो आपको सीडी या डीवीडी में कॉपी करना है। डाटा एड करने के बाद Next बटन पर क्लीक करे



 नेक्स्ट करने के बाद जो विंडो आएगी उस पर चित्र के अनुसार Wiriting speed को 24X डाटा सीडी बनाते टाइम और 8X डाटा डीवीडी बनाते टाइम सेट कर दे। अगर आप चाहते हो की जो डीवीडी और सीडी आप बर्न कर रहे हो उसका इस्तेमाल आप आगे भी डाटा सीडी और डीवीडी बनाते टाइम कर सको तो आप चित्र के अनुसार Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक कर दो।

मैं अक्सर इस ओप्संस का बहुत इस्तेमाल करता हु। क्युकी मैं अक्सर ऐसी सीडी बर्न करता हु, जिनमे डाटा बहुत ही कम होता है। डाटा कम होने की वजह से सीडी में बहुत जगह खाली पड़ी रहती है। जिसका इस्तेमाल मैं Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके कर लेता हु। Allow files to be added later (multisession disc) पर क्लीक करके या इसके बिना भी आप चित्र के अनुसार Burn पर क्लीक करके डाटा सीडी या डीवीडी बना सकते हो। ये तो था डाटा सीडी और डीवीडी बनाने का तरीका।

अब बात करते है Copy CD और DVD बनाने की आपके पास बहुत सी ऐसी सीडी और डीवीडी होती है। जिनकी आप डुप्लीकेट कॉपी बनाना चाहते हो, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से आप उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बना पाते। CD To CD और DVD To DVD कॉपी करना बहुत ही आसान है। CD To CD या DVD To DVD कॉपी करने के लिए सबसे पहले वो CD या DVD अपने डीवीडी रोम में डाल ले, जिसकी आपको डुप्लीकेट कॉपी बनानी है।

इसके बाद Copy CD या Copy DVD पर डबल क्लीक करने के बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे चित्र के अनुसार Source Drive और Destination Drive और Writing Speed सेट करने के बाद Copy पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी ओरिजनल सीडी या डीवीडी से डाटा कंप्यूटर में स्टोर होना शुरू हो जायेगा। जब कॉपी 100% तक हो जाएगी तो आपके डीवीडी रोम से ओरिजनल सीडी या डीवीडी अपने आप बाहर आ जाएगी। फिर आपको उसमे एक न्यू सीडी या डीवीडी लगा कर डीवीडी रोम को बंद करना होगा डीवीडी रोम बंद होते ही आपकी डुप्लीकेट सीडी या डीवीडी बर्न होने लगेगी।

बहुत से लोग अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रखते है। ताकि जरूरत पड़ने पर इमेज फाइल से सीडी या डीवीडी बनाई जा सके। मैं अक्सर विंडो की सीडी को इमेज फाइल के रूप में ही सेव रखता हु, ताकि जरूरत पड़ने पर विंडो की न्यू सीडी तेयार की जा सके। अक्सर सीडी या डीवीडी में पड़े पड़े स्क्रेच पड़ जाते है। स्क्रेच की वजह से उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बन पाती। लेकिन अगर आपके पास उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल है। तो आप आराम से उसकी एक और डुप्लीकेट कॉपी तेयार कर सकते है।



 इसके बाद Copy CD या Copy DVD पर डबल क्लीक करने के बाद आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे चित्र के अनुसार Source Drive और Destination Drive और Writing Speed सेट करने के बाद Copy पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपकी ओरिजनल सीडी या डीवीडी से डाटा कंप्यूटर में स्टोर होना शुरू हो जायेगा। जब कॉपी 100% तक हो जाएगी तो आपके डीवीडी रोम से ओरिजनल सीडी या डीवीडी अपने आप बाहर आ जाएगी। फिर आपको उसमे एक न्यू सीडी या डीवीडी लगा कर डीवीडी रोम को बंद करना होगा डीवीडी रोम बंद होते ही आपकी डुप्लीकेट सीडी या डीवीडी बर्न होने लगेगी।

बहुत से लोग अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रखते है। ताकि जरूरत पड़ने पर इमेज फाइल से सीडी या डीवीडी बनाई जा सके। मैं अक्सर विंडो की सीडी को इमेज फाइल के रूप में ही सेव रखता हु, ताकि जरूरत पड़ने पर विंडो की न्यू सीडी तेयार की जा सके। अक्सर सीडी या डीवीडी में पड़े पड़े स्क्रेच पड़ जाते है। स्क्रेच की वजह से उसकी डुप्लीकेट कॉपी नहीं बन पाती। लेकिन अगर आपके पास उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल है। तो आप आराम से उसकी एक और डुप्लीकेट कॉपी तेयार कर सकते है।


अब आपको बताता हु की आप अपनी ओरिजनल सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल केसे बना कर अपने कंप्यूटर में सेव रख सकते हो।

सबसे पहले विंडो की सीडी या कोई भी सीडी या डीवीडी जिसकी आप इमेज फाइल बनाना चाहते है, उसे डीवीडी ड्राइव में डाले इसके बाद Copy CD पर डबल क्लीक करे। अगर आपने डीवीडी डाली है तो Copy DVD पर डबल क्लीक करके ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार DEstination drive में Image Recorder को सलेक्ट करके निचे copy बटन पर क्लीक कर दे। क्लीक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी, जिसमे आपको उस सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल को सेव करने के लिए ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करना होगा। ड्राइव या फोल्डर सलेक्ट करने के बाद इमेज फाइल को किसी भी नाम से सेव कर दे। सेव बटन पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगी। उस इमेज फाइल पर आप कभी भी डबल क्लीक करके उसी सीडी या डीवीडी बना सकते हो। इस तरह आप अपनी विंडो की सीडी या किसी भी सीडी और डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो।

ऊपर आपने पढ़ा की किस तरह आप किसी भी सीडी या डीवीडी की इमेज फाइल बना सकते हो। अब आपको बताता हु इक आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा इमेज फाइल से केसे सीडी या डीवीडी बना सकते हो।


अपने कंप्यूटर में सेव करी हुई इमेज फाइल की सीडी या डीवीडी बनाने के लिए आपको चित्र के अनुसार Brun Image to Disc पर डबल क्लीक करना है। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिसमे आपको वो इमेज फाइल सलेक्ट करनी है, जिसकी आपको सीडी या डीवीडी बनानी है। इमेज फाइल सलेक्ट करने के बाद बर्न पर क्लीक कर दे। बर्न पर क्लीक करते ही आपकी सीडी या डीवीडी बनने लगेगी। इस तरह आप किसी भी ISO Image फाइल की सीडी या डीवीडी बना सकते हो।

इस तरह आप नीरो सोफ्टवेयर के द्वारा सब तरह की सीडी और डीवीडी बना सकते हो। थोड़ी बहुत जानकारी तो आपको मेने अपनी इस पोस्ट में दे ही दी है। बाकी तो आप लोग खुद ही समझदार हो।

 उम्मीद करता हु आज की पोस्ट से उन लोगो को जरुर फायदा होगा। जिहोने मुझ से मेल के द्वारा सीडी और डीवीडी बर्न करने के बारे में पूछा था।
                                                                                       

                                                                       

                               Nero Burning ROM 12 Free Download Link 

                                                                 
                                      LINK 1 -   http://www.tusfiles.net/x3x7ur1g6zkb
                                                      
                                 Link 2   Click Here

Samsung Kies 2.5.3.13052.10 Free Download Danveer Meena

Samsung Kies 2.5.3.13052.10 Free Download Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

Samsung Kies 2.5.3.13052.10 Free Download  

Danveer Meena






Samsung Kies connects your PC to your phone, making it easier for you to synchronise data and find new apps. Using Samsung Kies, you can view apps in full screen on your PC , no matter what network you’re on. You can personalise services too, simply by becoming a Samsung Apps member or registering your mobile phone. Take Kies for a spin to see how useful it can be in managing your files and syncing your Samsung phone with your PC! Install Samsung Kies on your PC and enjoy the option of browsing through Samsung Apps on your large computer monitor. Download multiple applications and transfer them to your mobile with ease and convenience. Enjoy the beauty of Samsung Apps, from your PC to your Samsung mobile. The easiest way to get the latest version of Samsung Kies, if you already have the software installed, is to use the built-in update function.






Danveer Meena

Danveer Meena




• Non-member downloads. Anyone can download free apps. Members and non-members.
 • Wish List. Save your favourite apps to download when you’re ready.
 • Easy Payment. Save your payment details in your Samsung Apps profile for faster purchases in the future.
 • Smart Display. Set your phone to only view apps that run on your handset.
 • My Downloads. See all of your past purchases and downloads. Download them again if you need to.
 • Quick Search. Search by keyword to get results listed in order of popularity.

Connect Wirelessly
 For added convenience, you can connect your device, and sync your content, via Wi-Fi.
 * Please note, this feature is available for supported models only. Functionality is limited when device connected to Kies via Wi-Fi (compared to connection via USB)

Keep your mobile up to date.
 When you connect your mobile device to Kies via a USB cable, you will be automatically notified of any updates to your device firmware that are available.

Sync contacts with Outlook or Google, Yahoo
 Add and edit contact of mobile on Kies conveniently. Also, sync contacts with those of Outlook, Google or Yahoo.

Enrich your life with music wherever you are.
 Make playlists and sync content between your mobile device and PC. Carry your favourite music with everywhere with you.

Transfer your photos & videos to your PC.
 Save those precious moments to your PC using Kies.

Supported Models : Galaxy S (GT-I9000), Galaxy S II (GT-I9100), Galaxy Tab (GT-P1000), Wave II (GT-S8530), Wave (GT-S8500)



 Link 1 Click Here

Link 2 Click Her

Link 3Click Here
                                                    danveermeena@gmail.comm

अब किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में Danveer

अब किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में Danveer

Posted in
No comments
By danveer

अब किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में

4

अक्सर आपने देखा होगा कि जो सोफ्टवेयर विंडो XP पर इंस्टाल हो जाते है वो सोफ्टवेयर विंडो 7 पर इंस्टाल नहीं हो पाते कभी आप कोई नयी डिवाइस नेट चलाने के लिए खरीद कर लाते हो और उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में डालने की कोशिश करते हो तो उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में नहीं डल पाता सोफ्टवेयर डालते टाइम Compatbility का एक मेसेज आता है की ये सोफ्टवेयर विंडो 7 के लिए नहीं है

 ऐसी ही परेशानी मदर बोर्ड के ड्राइवर डालते टाइम भी आती है जिन लोगो के पार ओल्ड सिस्टम है और उनमे विंडो XP डली हुई है तो वो लोग चाह कर भी विंडो 7 नहीं डाल पाते क्युकी उनके मदर बोर्ड के ड्राइवर विंडो 7 को स्पॉट नहीं कर पाते

 जिनके पास 64 बिट वाली विंडो है उनको भी अक्सर ऐसी ही समस्या से सामना करना पड़ता है 32 बिट वाले सोफ्टवेयर 64 बिट वाली विंडो में नहीं डल पाते

आज की पोस्ट में उनकी समस्या का भी हल है आज की पोस्ट के जरिये मैं आप लोगो को एक ऐसा जुगाड़ बता रहा हु जिसे करने के बाद आप किसी भी सोफ्टवेयर को बहुत ही आसानी से विंडो 7 में रन करके इंस्टाल कर सकते हो चाहे वो सोफ्टवेयर विंडो 7 को स्पॉट करता हो या नहीं करता हो आज की ट्रिक के द्वारा आप किसी भी सोफ्टवेयर को विंडो 7 में रन कर सकते हो
अगर आप उस सोफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल करना कहते है जो विंडो 7 को स्पॉट नहीं करता तो इसके लिए सबसे पहले उस सोफ्टवेयर की सेटअप फाइल पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले इसके बाद चित्र के अनुसार Compatbility पर क्लीक करे इसके बादRun this program in compatibility mode वाले ओप्सन्स पर विंडो 7 या सर्विस पेक 3 सलेक्ट करके Apply कर दे अब सेटअप को डबल क्लीक करके रन करे रन करने से आपका वो सोफ्टवेयर आपकी विंडो में डल जाएगा जो कुछ देर पहले इसमें डलने में नखरे कर रहा था अगर यकीन ना हो तो ये ट्रिक अजमा कर देखे

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका Danveer Meena

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका

25


जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो लोग अपनी डाउनलोड स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर का भी इस्तेमाल करते ही होंगे बहुत से लोगो का इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर एक महीने के बाद ही ख़त्म जो जाता होगा क्युकी ये डेमो वर्जन में होता है आप में से बहुत से लोगो के साथ भी अक्सर ये ही होता होगा इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का एक महीने का डेमो वर्जन ख़त्म होने के बाद आप लोग उसे फुल करने की जुगाड़ में लग जाते होंगे Idm को फुल वर्जन करने में कुछ लोग तो सफल हो जाते है लेकिन कुछ लोगो को सफलता नहीं मिल पाती मेरी आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फुल नहीं कर पाए मेरी आज की पोस्ट पढ़कर कोई भी इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फूल वर्जन में बदल सकता है
यहाँ मैं आपको दो तरीके बता रहा ही जिसे करने के बाद आपका idm फुल वर्जन में बदल जाएग

पहला तरीका तो सिंपल ही है आप यहाँ क्लीक करके इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का फुल वर्जन डाउनलोड कर सकते है इस जिप फाइल को डाउनलोड करने के बाद इसे अनजिप करे और idm का सेटअप चला कर अपने सिस्टम में idm इंस्टाल कर ले इसके बाद डाउनलोड करे हुवे फोल्डर में एक क्रैक नाम का फोल्डर है उसके अंदर दी गयी फाइल को कॉपी करके C:\Program Files\Internet Download Manager में जाकर पेस्ट कर दे ऐसा करते ही आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फुल वर्जन में बदल जायेगा

पहला तरीका तो सिम्पल था लेकिन दुसरे तरीके में आपको idm को फुल वर्जन में बदलने के लिए आपके सिस्टम में idm इंस्टाल होना चाहिए इसे फुल वर्जन में बदलने के लिए आपको एक टूल की जरूरत पड़ेगी उस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे टूल डाउनलोड करने के बाद टूल को डबल क्लीक करके चलाये और निचे चित्र के अनुसार पहले update पर क्लीक करे उसके बाद Start पर क्लीक करे


इतना करने के बाद आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फूल वर्जन में बदल जायेगा

नोट - जब आप इस टूल को डाउनलोड करोगे तो कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का संकेत देंगे तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए अपने एंटी वायरस को कुछ देर के लिए डिसेबल कर दे जब आपका कम हो जाये तो इस टूल को डिलीट कर दे


internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका Danveer Meena

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

internet download manager full version में बदलने का आसान तरीका

25


जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो लोग अपनी डाउनलोड स्पीड बढ़ाने के लिए इंटरनेट डाउनलोड मेनेजर का भी इस्तेमाल करते ही होंगे बहुत से लोगो का इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर एक महीने के बाद ही ख़त्म जो जाता होगा क्युकी ये डेमो वर्जन में होता है आप में से बहुत से लोगो के साथ भी अक्सर ये ही होता होगा इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का एक महीने का डेमो वर्जन ख़त्म होने के बाद आप लोग उसे फुल करने की जुगाड़ में लग जाते होंगे Idm को फुल वर्जन करने में कुछ लोग तो सफल हो जाते है लेकिन कुछ लोगो को सफलता नहीं मिल पाती मेरी आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फुल नहीं कर पाए मेरी आज की पोस्ट पढ़कर कोई भी इंटरनेट  डाउनलोड मेसेंजर को फूल वर्जन में बदल सकता है
यहाँ मैं आपको दो तरीके बता रहा ही जिसे करने के बाद आपका idm फुल वर्जन में बदल जाएग

पहला तरीका तो सिंपल ही है आप यहाँ क्लीक करके इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर का फुल वर्जन डाउनलोड कर सकते है इस जिप फाइल को डाउनलोड करने के बाद इसे अनजिप करे और idm का सेटअप चला कर अपने सिस्टम में idm इंस्टाल कर ले इसके बाद डाउनलोड करे हुवे फोल्डर में एक क्रैक नाम का फोल्डर है उसके अंदर दी गयी फाइल को कॉपी करके C:\Program Files\Internet Download Manager में जाकर पेस्ट कर दे ऐसा करते ही आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फुल वर्जन में बदल जायेगा

पहला तरीका तो सिम्पल था लेकिन दुसरे तरीके में आपको idm को फुल वर्जन में बदलने के लिए आपके सिस्टम में idm इंस्टाल होना चाहिए इसे फुल वर्जन में बदलने के लिए आपको एक टूल की जरूरत पड़ेगी उस टूल को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे टूल डाउनलोड करने के बाद टूल को डबल क्लीक करके चलाये और निचे चित्र के अनुसार पहले update पर क्लीक करे उसके बाद Start पर क्लीक करे


इतना करने के बाद आपका इंटरनेट डाउनलोड मेसेंजर फूल वर्जन में बदल जायेगा

नोट - जब आप इस टूल को डाउनलोड करोगे तो कुछ एंटी वायरस इसमें वायरस होने का संकेत देंगे तो आप इसे डाउनलोड करने के लिए अपने एंटी वायरस को कुछ देर के लिए डिसेबल कर दे जब आपका कम हो जाये तो इस टूल को डिलीट कर दे


अपने कंप्यूटर से किसी के भी कंप्यूटर को चलाए या उनकी हेल्प करे Danveer Meena

अपने कंप्यूटर से किसी के भी कंप्यूटर को चलाए या उनकी हेल्प करे Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

अपने कंप्यूटर से किसी के भी कंप्यूटर को चलाए या उनकी हेल्प करे



दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही बेहतरीन सोफ्टवेयर लेकर आया हु एक ऐसा सोफ्टवेयर जिसे डालने के बाद आप दुनिया के किसी अन्य कंप्यूटर को लगभग वैसे ही चला सकते हैं जैसे अपना कंप्यूटर चलाते हैं जरुरत होगी तो बस इंटरनेट कनेक्शन की ।
यह एक सबसे अच्छा डेस्कटॉप शेयरिंग प्रोग्राम जिसमें आप फाइल ट्रान्सफर, ऑडियो विडियो चैट भी कर सकते हैं इसके उपयोग से आप दो कंप्यूटर को इंटरनेट पर जोड़ सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने से किसी अन्य कंप्यूटर को वैसे ही कण्ट्रोल कर सकते हैं जैसे आप अपना कंप्यूटर चलाते हैं ।
इसके प्रयोग के लिए दोनों कंप्यूटर पर इसे इन्स्टाल करना जरुरी है ये एक ऐसा सोफ्टवेयर है जिसे आप दो कंप्यूटर में इंस्टाल कर दोनों को जोड़ सकते है वो भी बस एक आईडी नंबर और पासवर्ड की मदद से

इस सोफ्टवेयर का एक फायदा और हो सकता है वो ये कि अगर कभी आपके या आपके रिश्तेदार या दोस्त के कंप्यूटर में कभी कोई परेशानी आ जाये तो आप उनकी हेल्प अपने घर बेठे बेठे ही कर सकते हो या मेरी हेल्प ले सकते हो मैं भी सोफ्टवेयर की साहयता से आपके कंप्यूटर की परेशानी को अपने घर बेठे बेठे ही ठीक कर दूंगा चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में बेठे हो मैं तुरंत ही आपके पास आ जाऊंगा और आपकी कंप्यूटर की परेशानी दूर करने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा
इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे या फिर यहाँ क्लीक करके इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले 
 इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद आपको एक आईडी नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसकी साहयता से आप किसी के भी कंप्यूटर से जुड़ सकते हो और कभी आपको मेरी हेल्प की जरूरत पड़े तो मुझे अपनी इसी सोफ्टवेयर का आईडी नंबर और पासवर्ड को मुझे मेल कर देना मुझे जब भी टाइम मिलेगा मैं आपकी हेल्प करने आपके पास आ जाऊंगा और कोशिश करूँगा आपके कंप्यूटर की समस्या को दूर करने की 

2 विडियो डीवीडी को 1 डीवीडी में कॉपी करने का बेहतरीन तरीका Danveer Meena

2 विडियो डीवीडी को 1 डीवीडी में कॉपी करने का बेहतरीन तरीका Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

2 विडियो डीवीडी को 1 डीवीडी में कॉपी करने का बेहतरीन तरीका

30


आपके पास अगर 2 विडीयो डीवीडी है और आप उसे एक ही डीवीडी मे रखना चाहते है तो आप क्या करोगे आपके पास एक ही जवाब होगा की उस डीवीडी की फाइलो को छोटा करके उसके बाद नीरो जैसे सोफ्टवेयर से उसकी विडियो डीवीडी बन जाएगी। यानी आपको डबल मेहनत करनी होगी। यानी पहले आप 5 या 6 घंटे मे उन दोनो डीवीडी का साइज छोटा करोगे फिर उसके बाद नीरो जैसे सोफ्टवेयर मे डीवीडी बर्न करने मे 5, 6 घंटे ओर बरबाद करोगे।
लेकिन मै ऐसा नही करता। क्योकि मेरे पास एक ऐसा सोफ्टवेयर है जो आपकी 8 जीबी की डीवीडी को 4.7 जीबी की डीवीडी या सीडी मे बर्न कर देता है वो भी बहुत स्पीड से
अगर आपके पास दो डीवीडी है ओर आप चाहते हो कि बहुत ही कम टाइम मे आपकी दोनो डीवीडी एक डीवीडी मे आ जाए तो ये सोफ्टवेयर आपकी मुराद पुरी कर देगा मेरे लिए यह सच मे बहुत ही बेहतरीन सोफ्टवेयर है इसे डालने के बाद आप नीरो जैसे सोफ्टवेयर को भूल जाओगे। अगर आप अपने कंम्पयूटर से नीरो के द्वारा कोई विडीयो सीडी या डीवीडी बर्न करी होगी तो आपको उसकी स्पीड का जरूर पता होगा वो एक विडियो डीवीडी या सीडी बर्न करने मे नीरो घंटो लगा देता है और सबसे बड़ी बात नीरो कभी २ विडीयो डीवीडी को एक डीवीडी मे बर्न नही कर सकता लेकिन जो मै आपको सोफ्टवेयर दे रहा हू वो आपकी किसी भी विडीयो डीवीडी को बहुत ही स्पीड से आपकी मरजी के अनुसार 2 डीवीडी को एक ही डीवीडी मे बर्न कर देता है।
अगर आप इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहां क्लिक करें ये सोफ्टवेयर मात्र 9 एमबी और डेमू वर्जन मे है 



About the Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Pellentesque volutpat volutpat nibh nec posuere. Donec auctor arcut pretium consequat.