Ad1

cc prgram fess


web stats

फोटोशॉप सीखे हिंदी में Danveer Meena

फोटोशॉप सीखे हिंदी में Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

फोटोशॉप सीखे हिंदी में   Danveer Meena 

59


फोटोशॉप इमेज प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग होना वाला सबसे पुराना सॉफ्टवेयर है इसमे आप ग्राफिक्स बना सकते है और पहले से बने ग्राफिक्स पर काम कर सकते है। इसके अलावा आप इसके अन्तर्गत कई इमेजों को मिलाकर भी नई इमेज बना सकते हैं। इमेज पर विशेष प्रभाव लगाकर उसे कलात्मकता प्रदान करना इसमें बहुत आसान है।
यदि आप फोटोशॉप के सातवें संस्करण का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपके कंप्यूटर मे पेंटियम 4 प्रोसेसर हो और 256 एमबी रेम हो। आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग गति और मेमोरी जितनी ज्यादा होगी फोटोशॉप जैसा सॉफ्टवेयर उतनी ही तेजी से काम करेगा 
अगर आप फोटोशॉप सिखना चाहते है तो यहां क्लिक करके फोटोशॉप को डाउनलोड करें और अपने कंप्यूटर मे डाल ले वैसे तो फोटोशॉप मे बहुत से टूल्स है जिनका अपना अपना कार्य है मै आपको फोटोशॉप के बारे मे लिख कर तो पूरा नही बता सकता पर मुझे कुछ विडियो मिले है जिन्हे देखकर आप फोटोशॉप मै अपनी फोटो की कटिंग करके किसी भी फोटो मे लगाना सिख जाएंगे जितनी आप फोटोशॉप पर प्रेकटिस करोगे उतना ही आपको फोटोशॉप आता जाऐगा आज से हर हफ्ते मै भी अपने ब्लोग पर फोटोशॉप के बारे मे जानकारी, फोटोशॉप की फाइल और एक से बढ़कर एक टूल्स देता रहूंगा जिससे आप अपनी फोटो को ओर बढिया रूप से बना सको मैने भी अपनी एक बचपन की फोटो को कलर करके फोटोशॉप की सहायता से एक अलग रूप मे बनाया है ये है वो फोटो


इस फोटो को कलर करके मेने ऐसा बनाया


इसके बाद इसको डिजिटल रूप में बनाया


अब मै जो विडियो देने जा रहा हू उन्हे देखकर आप भी इसी तरह की फोटो अपने आप बना सकते हो मै अपने ब्लोग पर सिर्फ एक ही विडियो दे रहा हू और साथ मे उन विडियो के लिंक भी दे रहा हू जिन्हे देखकर आप फोटोशॉप सिख सकते है




पार्ट २देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 3 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 4 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

आगे आने वाले विडिओ से आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी जिसे देख कर आप अपनी फोटो को किसी के साथ भी लगा सकते हो चाहे वो कोई भी हो

पार्ट 5 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 6 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 7 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 8 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 9 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 10 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 11 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 12 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 13 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 14 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 15 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 16 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 17 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 18 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 19 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे
अगर आप इन सब विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो इस साइट पर जाकर उस विडियो का यूआरएल डाल कर कोई सा भी विडियो डाउनलोड कर सकते है


फेसबुक पेज बनाए और अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को लोगो तक पहुचाए Danveer Meena

फेसबुक पेज बनाए और अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को लोगो तक पहुचाए Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

फेसबुक पेज बनाए और अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को लोगो तक पहुचाए

18
आपने मेरी पिछली पोस्ट में देखा ही होगा की केसे आप अपने ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ सकते हो मेरी उस पोस्ट को पढ़कर बहुत से लोगो ने अपने ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ ही दिया होगा वेसे तो सबने फेसबुक पर अपनी आईडी बनाई ही होगी लेकिन बहुत कम लोगो को फेसबुक पेज के बारे में पता होगा आपने फेसबुक पर बहुत से ऐसे पेज देखे होंगे जिसमे एक लाइक नाम का बटन होता है जिस पर आप क्लीक कर के उस पेज से जुड़ जाते तो और जो भी उस पेज पर अपडेट होती है उसके बारे में आपको अपने फेसबुक आईडी पर ही पता चल जाता है फेसबुक पेज एक ऐसी सुविधा है जिसे बनाने के बाद लोगो को आपको फ्रेन्ड रिग्वेस्ट नहीं भेजनी पड़ती बल्कि जिसे भी आपका पेज पसंद आएगा वो लईक बटन पर क्लीक करते ही आपके पेज के साथ जुड़ जायेगा और उसको आपके ब्लॉग के अपडेट के बारे में फेसबुक पर ही पता चलता रहेगा 
पहले मेरी भी आईडी फेसबुक पर थी इस पर मेरे ब्लॉग के अपडेट भी आते थे और बहुत से लोग मेरे साथ जुड़े हुवे भी थे लेकिन पिछले साल मैंने फेसबुक से अपनी आईडी डिसेबल कर दी अब मैं फेसबुक पर नहीं हु लेकिन आप लोगो को फेसबुक पेज केसे बनाते है इसकी जानकारी दे रहा हु ताकि आप भी फेसबुक पेज बना कर अपने ब्लॉग का प्रचार दूर दूर तक सको 
अगर आप भी फेसबुक पर अपना पेज बनाना चाहते है तो सबसे पहले फेसबुक पर जाये  और वहा  सबसे निचे Create a Page पर क्लीक करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है 
इसके बाद Brand or Product पर क्लीक करे जेसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है 
निचे चित्र के अनुसार पूरी जानकारी भरकर Get Started पर क्लीक करे 
अगर आपकी पहले से फेसबुक पर आईडी बनी है तो I already have a Facebook account पर क्लीक करे वरना I do not have a Facebook account पर क्लीक करके नयी आईडी बना ले जेसा निचे चित्र में दिखाई दे रहा है 
जब आपका पेज बन जाये तो उसमे पूरी जानकारी भर दे Choose your custom URL पर वाले विकल्प पर आकर अपने पेज का मनपसंद नाम लिख कर ओके पर क्लीक कर दे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
इस प्रकार आपका फेसबुक पर पेज बन जायेगा अब कोई भी आपके फेसबुक पेज पर लाईक बटन पर क्लीक कर के उससे जुड़ जायेगा ये तो बात थी फेसबुक पेज बनाने की और अब बात अपने ब्लॉग या वेबसाईट को फेसबुक से जोड़ने का तरीका
वेसे तो आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी ब्लॉग को फेसबुक से जोड़ने के बारे में पढ़ा था लेकिन आज मैं आपके लिए उससे भी बेहतरीन साईट लेकर आया हु जिस पर जाकर आप फेसबुक के साथ साथ ट्विटर पर भी अपने ब्लॉग की हर पोस्ट पंहुचा सकते हो इस साईट की सबसे बड़ी और खाश बात ये है कि अगर आपकी फेसबुक पर बहुत सारी आईडी है या आपके दोस्तों कि आईडी है तो आप अपनी फेसबुक कि आईडी के साथ साथ और आईडी पर भी एक साथ अपने ब्लॉग कि पोस्ट भेज सकते हो यानि आप इसमें जितनी मर्जी आईडी एड करे आपकी पोस्ट हर आईडी पर जाएगी 
अब आपको बताता हु कि कैसे आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को फेसबुक पेज से जोड़ सकते हो सबसे पहले आप इस साईट पर जाकर अपना एकाउंट बना ले इसके बाद फीड नेम में अपनी फीड का नाम और पता भर दे जैसा निचे दिख रहा है 
इसके बाद फेसबुक पर क्लीक करके पर क्लीक करने के बाद Connect with Facebook पर क्लीक कर दे कर दे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
इसके बाद Pubilc पर क्लीक करने के बाद Go to App पर क्लीक कर दे
इसके बाद Allow पर क्लीक कर दे
अब आपके सामने उसी साईट की विंडो खुलेगी जिसमे आपको Create Service पर क्लीक करना है 
इतना सब करने के बाद आपकी हर पोस्ट ऑटोमेटिक फेसबुक पर पहुच जाया करेगी और जो लोग आपकी फेसबुक आईडी से जुड़े है वो लोग फेसबुक आईडी पर आपकी पोस्ट पर क्लीक करके सीधे आपके ब्लॉग पर आकर आपकी पोस्ट पढ़ सकते है

आप चाहो तो मेरे ब्लॉग की फीड लेकर भी मेरी हर पोस्ट को अपनी फेसबुक आईडी पर दिखा सकते हो 



How to check if your antivirus is working.

How to check if your antivirus is working.

Posted in
No comments
By danveer
How to check if your antivirus is working.












 Here is a common method to determine if your antivirus program is working properly or not. Some of you may know it already, but for the beginner (noobs) this can be informative.

* Open Notepad and copy/paste the Code given below.
X5O!P%@AP[4\PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*

* The text should be in one horizontal line.

* Then save file as "checkantivirus.com" including quotation-marks


 * After some seconds saving this file, your Anti-Virus should notify you with the message that this file is infected with a virus asking permission for its deletion/clean.

* This file is secure and it’s not going to infect your computer in any way. It is a standard text developed by the European Institute for Computer Anti-virus Research (EICAR). Every Anti-Virus is programmed to load this file as a virus.

* If your Anti-Virus did not detect this file as a virus, a program will appear as DOS window with this text EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE.




* After some seconds saving this file, your Anti-Virus should notify you with the message that this file is infected with a virus asking permission for its deletion/clean.

* This file is secure and it’s not going to infect your computer in any way. It is a standard text developed by the European Institute for Computer Anti-virus Research (EICAR). Every Anti-Virus is programmed to load this file as a virus.

* If your Anti-Virus did not detect this file as a virus, a program will appear as DOS window with this text EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE.

* If this happens then you should probably find a better Anti-Virus. It means that your PC might already be infected with viruses and your current Anti-Virus does not recognize them.

 Many thanks to Slimer over at Leechers Lair for this great tip.

 Graham.

आप का पासवर्ड कोई भी जान सकता है !

आप का पासवर्ड कोई भी जान सकता है !

Posted in
No comments
By danveer


आप का पासवर्ड कोई भी जान सकता है !



क्या आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं अगर करते हैं तो इसमें एक सिस्टम है पासवर्ड को याद रखने का यानि आप जब किसी वेबसाइट में क्रोम के द्वारा लाग-इन करते हैं उदाहरण के लिए अगर आप facebook में login करते हैं तो email आईडी और पासवर्ड टाइप करने के बाद जब आप ओके दबाते हैं तो ब्राउसर में एक सन्देश आता है की "इस साईट के लिए पासवर्ड को सेव किया जाये yes और no ?" अगर आप यहाँ yes को क्लिक करदेंगे तो उसके बाद कभी भी जब आप facebook खोलेंगे तो आप को login करने के लिए आईडी और पासवर्ड डालने की ज़रूरत नहीं होगी !बहुत से लोग ऐसा करते हैं बार बार आईडी और पासवर्ड को टाइप करने से बचने के लिए ! लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्यों की क्रोम में सेव किये गए किसी भी पासवर्ड को कोई भी जो आप के कंप्यूटर को इस्तेमाल कर सकता है वो देख सकता है !कई लोग सोचते हैं की पासवर्ड जब हम सेव करते हैं तो वो दीखता तो है नहीं ज़यादा से ज़यादा स्टार की शकल में दीखता है उससे कोई क्या समझ पायेगा !लेकिन ऐसा है नहीं अगर कोई चाहे तो ब्राउसर में सेव पासवर्ड को बहुत आसानी से देख सकता है !

क्रोम ब्राउसर में सेव पासवर्ड को देखने के लिए अपने ब्राउसर के एड्रेस बाए में chrome://settings/passwords टाइप करें या यहाँ से कॉपी पेस्ट करदें और फिर ओके दबा दें !उसके बाद आप के सामने वो सारे सेव किये हुवे पासवर्ड होंगे जो आप ने इस ब्राउसर में सेव किया था ! 

ClearLock कमाल का सॉफ्टवेर है Danveer Meena

ClearLock कमाल का सॉफ्टवेर है Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

ClearLock कमाल का सॉफ्टवेर है !



अगर आप को कंप्यूटर में काम करते वक़्त बिच में कही 5 या 10 मिनट के लिए कही जाना पड़ जाये और आप ये नहीं चाहते हों की आप के अनुपस्तिथि में कोई दूसरा आप के कंप्यूटर से कोई छेड़ -छाड़ करे तो आज ही आप अपने कंप्यूटर में ClearLock नाम का ये सॉफ्टवेर download कर लीजिये ये बहुत उपयोगी सॉफ्टवेर है इस्तेमाल में बहुत ही आसान और साइज़ में सिर्फ 958 kb का है और सबसे अच्छी बात ये है की इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है! ClearLock सॉफ्टवेर डाउनलोड के लिए zip फाइल के रूप में उपलब्ध है बस इसको download कीजिये अन-ज़िप कीजिये और इस्तेमाल कीजिये !

ClearLock डाउनलोड करने के बाद ज़िप फाइल को अन-ज़िप कीजिये और सॉफ्टवेर के आईकन को क्लिक कीजिये! 


क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे आप को अपना पासवर्ड टाइप करना है !


Password टाइप करने के बाद सेव बटन को क्लिक कर दें !अब जब भी आप को अपना कंप्यूटर लॉक करना हो आप अन-ज़िप किये हुवे फोल्डर में जा के सॉफ्टवेर के आईकन को क्लिक करें! 



जेसे ही आप आईकन को क्लिक करेंगे आप का कंप्यूटर लॉक हो जायेगा !एक बार इस्तेमाल करके ज़रूर देखें बहुत काम का सॉफ्टवेर है खास करके जब आप के घर में बच्चे हों !

winrar से किसी फाइल को छोटे छोटे पार्टों में बाटने का तरीका Danveer Meena

winrar से किसी फाइल को छोटे छोटे पार्टों में बाटने का तरीका Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

माउस की बटनों की कुछ ट्रिक्स Danveer Meena


011:33
दोस्तों में आपको इस पोस्ट में माउस की कुछ ट्रिक बैट बताने जा रहा हूँ जो आपको पता होंगी  या नही एक बार देखें

माउस का लेफ्ट बटन----
माउस के लेफ्ट  क्लिक को आप किसी वर्ड पर (जो लिंक न हो ) डबल क्लिक करें वो वर्ड सेलेक्ट हो जायेगा
किसी पैराग्राफ पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ सेलेक्ट हो जायेगा



माउस का स्क्रॉल व्हील----

माउस के स्क्रॉल व्हील को आप किसी लिंक पर क्लिक करें तो वो लिंक एक नयें टैब में खुल जाएगी और किसी टैब पर स्क्रॉल व्हील दबादें तो वो टैब बंद हो जायेगा
और आपको किसी पेज में जल्दी जल्दी निचे जाना है तो माउस का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी पेज में निचे जाने में मदद करेगा
उस चिन्ह को हटाने के लिए माउस का कोई सा भी बटन दबा दें

winrar से किसी फाइल को छोटे छोटे पार्टों में बाटने का तरीका Danveer Meena

winrar से किसी फाइल को छोटे छोटे पार्टों में बाटने का तरीका Danveer Meena

Posted in
No comments
By danveer

winrar से किसी फाइल को छोटे छोटे पार्टों में बाटने का तरीका Danveer Meena 

11:35
Danveer Meenas


दोस्तों इस पोस्ट में ,में winrar से किसी फाइल को छोटे छोटे पार्टों में बाटने के बारे में जानकारी लाया हूँ
इसकी जरुरत आपको तब पड़ सकती है जब आपको कोई फाइल ईमेल करनी हो या किसी साईट पर अपलोड
करनी हो ईमेल करने के लिए साइज़ लिमिट होती है की इतने से ज्यादा की फाइल आप नही भेज सकते या किसी साईट पर भी अपलोड करने की लिमिट होती होती है की इससे ज्यादा की फाइल अपलोड करने के लिए आप को मेम्बर होने की जरुरत है
या फिर किसी एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक फाइल आप किसी रिमूवल ड्राइव से भेज रहे हो और फाइल का साइज़ बड़ा हो तो शायद आपको ये तरीका लाभ पहुंचाए

इसके लिए आप पहले विनरार अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें ( साईट ये है  )
फिर आप किसी फाइल पर राईट क्लिक करें और add to archive पर क्लिक करें
फिर आपके सामने कुछ ऐसी विंडो आएगी
जिसमें आपको फाइल साइज़ डालना है जितने की आप एक पार्ट बनाना चाहते हैं



और फिर ओके पर क्लिक कर दें कुछ ही देर में आपकी फाइल पार्टों में बट जाएगी जिसे आप कही भी भेज सकते हैं 

About the Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Pellentesque volutpat volutpat nibh nec posuere. Donec auctor arcut pretium consequat.