how to use google plus hangout video talk for multiple video conference गूगल हैंगआउट के जरिये कीजिये कई सारे व्यक्तियों से वीडियो चैट
Posted in
No comments
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013 By danveer
how to use google plus hangout video talk for multiple video conference गूगल हैंगआउट के जरिये कीजिये कई सारे व्यक्तियों से वीडियो चैट
Google+ Hangout से आप अपने 10 Friends के साथ video conference कर सकते हो, चाहे वह आपका Computer हो, चाहे Phone या Tablet हो या iPhone या iPad आप किसी भी Platform पर इसको Use कर सकते हो, तो आईये जानते हैं, कि आप google plus hangout से कैसे multiple video conference कर सकते हैं -
Google+ hangout का प्रयोग करने के लिये आपका Gmail पर Account होना आवश्यक है, अगर आपका Gmail पर Account नहीं है तो यहॉ Click कर अभी बनाईये - (How to Make New Email Id on Gmail in hindi)
जब आपका Gmail Account बन जायेगा, उसी के साथ आपका Google+ Account भी बन जायेगा, असल में Google+ एक Social Networking Site है, और गूगल हैंगआउट इसी का एक Feature है, जहॉ दुनियॉ भर में Video Chat करने की आजादी मिलती है।
अब जानते है कि Google+ hangout का Use कैसे किया जाता है, इसके लिये आपको अपने Google+ Account पर जाना होगा। यहॉ Home Menu में hangout Feature दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही आपके Google+ Account से जुडे Friends की List Open हो जायेगी। जिस भी दोस्त से hangout करना है उस पर Click कीजिये, अगर आपको Text Message भेजना है तो आप Send a Message से Message भेज सकते हैं, लेकिन अगर आपको Video Call करना है तो आपको Video Call बटन पर क्लिक करना होगा, तुरंत ही गूगल हैंगआउट विण्डो Open हो जायेगी।
:-----------------------------:
Related posts
Share this post







Danveer Meena Rajasthan (India) .gif)
0 टिप्पणियाँ:
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो जरुर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें या फिर आप जिस तरह की पोस्ट चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं में आपको वो जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश करूँगा अगर आपको ब्लॉग पसंद है तो ज्वाइन करें धन्यवाद आपका अपना दानवीर मीणा