Ad1

cc prgram fess


web stats

How To Control Your Computer With Your android Phone अपने फोन को फ्री में बनायें अपने कम्‍प्‍यूटर को रिमोट

Posted in
1 comment
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013 By danveer

How To Control Your Computer With Your android Phone अपने फोन को फ्री में बनायें अपने कम्‍प्‍यूटर को रिमोट

Android ने Phone Technology को और Computing को एक नई दिशा दी है, आज पता ही नहीं चलता है कि आप Phone चला रहे हो या Computer। यह दोनों आपस में काफी घुल मिल गये हैं, यहॉ तक कि आज Technology की वजह से अपने घर में रखे Computer को अपने Android Phone पर Access कर सकते हो और अगर चाहो तो अपने Computer को अपने android Phone से Remote Control की तरह Control भी कर सकते हो, उसकी सारी Files, Music, Video आदि से अपने android Phone से Access कर सकते हो,  आइये जानते हैं कैसे - 


  1. Android Phone को अपने Computer का Remote Control बनाना है तो सीधी से बात है आपको दोनों को आपस में Connect करना होगा, इसके लिये दोनों जगह पर Internet Connection का होना जरूरी है। 
  2. Internet Connect करने के बाद आपको अपने Computer और android Phone में team viewer Apps  Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आपteam viewer की Site से Download कर सकते हैं। 
  3. दोनों जगह पर team viewer Apps Download होने के बाद Run कराइये। 
  4. Computer में जब आप team viewer Apps करायेगें तो आपको कुछ इस प्रकार का Panel नजर आयेगा। 
  5. यहॉ आपको 9 digit की Your ID और 4 digit का Password दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये। 
  6. अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
  7. यहॉ आपको App ओपन करते ही Team viewer ID का Option आयेगा, यहॉ अपने Computer से नोट की गयी 9 digit की Team viewer ID को Type कर दीजिये। 
  8. अब नीचे दिये गये Remote Control Button को दबा दीजिये। 
  9. इसके बाद आपसे Password पूछा जायेगा, यहॉ 4 digit का Password जो आपने पहले नोट किया था उसे Type कीजिये । बस कुछ ही seconds में आपका Computer आपके android Phone पर होगा और आप कहीं भी अपने  android Phone से अपने Computer को  Access कर पायेगें।

Related posts

1 टिप्पणी:

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो जरुर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें या फिर आप जिस तरह की पोस्ट चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं में आपको वो जानकारी उपलब्ध करने की कोशिश करूँगा अगर आपको ब्लॉग पसंद है तो ज्वाइन करें धन्यवाद आपका अपना दानवीर मीणा

About the Author

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Pellentesque volutpat volutpat nibh nec posuere. Donec auctor arcut pretium consequat.